PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, अक़ील अहमद
जज की हत्या का प्रयास
पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आशुतोष सिंह ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए बताया की एक अज्ञात कर वाले ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है।
जज आशुतोष सिंह के अनुसार हज़रतगंज इलाक़े के डालीबाग में अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी को टक्कर मारकर रोका बाहर निकलने पर मारा, गला दबाया, इतना होंते ही सहयोगी ने जान बचाई।
हजरतगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने इस मामले को लेकर बतया कि थाना हजरतगंज पर आशुतोष कुमार सिंह जो वर्तमान में एडीजी के पद पर कार्यरत है उनके द्वारा आज एक लिखित तहरीर दी गई जिसमें बताया गया दिनांक 17 अक्टूबर को लगभग शाम को 7:40 पर जब वह अपने आवाज से अपने निजी वाहन से बाहर जा रहे थे तभी एक गाड़ी के साथ उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई और टक्कर को लेकर आपस में वाद विवाद मारपीट और जो गाड़ी में सवार व्यक्ति था उसके द्वारा किया गया ।
इस संबंध में जो कल की घटना है उसकी सूचना आज दी गई है । उसमें गंभीर धारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जिस गाड़ी के द्वारा टक्कर दी गई उसे और गाड़ी चालक के द्वारा जो मारपीट और अभद्रता की गई तहरीर में जो नंबर दिया गया उसको भी ट्रेस किया जा रहा है । मौके का सीसीटीवी चेक किया जा रहा है । साक्षो साक्षो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments