दूसरे युवक की भी मिली लाश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी |09 जून 2020
दूसरे युवक की भी मिली लाश, बदनपुर घाट पर उतराता मिला शव, दोनों का हुआ अन्तिम संस्कार
कौशाम्बी |कोखराज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गाँव के रहने वाले दो लड़के गंगा में डुब गयें थे गोताखोरों की बड़ी मशक्कत के बाद धीरज पाल उम्र 18 का शव मिल गया था दूसरे युवक अशोक पासी पुत्र राम मिलन की लाश सोमवार को सुबह बदनपुर घाट पर उतराया मिल गया सुचना पर पहुचीं मूरतगंज पुलिस ने दुसरे युवक की पोस्टमार्टम करा कर, सोमवार शाम को ही दोनों शवों का अन्तिम संस्कार करवा दिया। फिर एक बार परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
Comments