दूसरे के खाते से पैसा निकालने वाले साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

दूसरे के खाते से पैसा निकालने वाले साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी । 9 जून 2020


रिपोटर-राहुल यादव पिपरी


दूसरे के खाते से पैसा निकालने वाले साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे


कौशाम्बी। एटीएम और मोबाइल पर ओटीपी मांगकर ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने पिछले दिनों सिराथू तहसील अंतर्गत आने वाले गांव सौरई में रहने वाले पंकज मौर्य के खाते से 2 लाख 23 हज़ार निकाल लिए थे। जिस्ले बाद पंकज ने इसकी रिपोर्ट पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिनंदन सिंह के मार्गदर्शन में मुखबिरों का जाल बिछाया। जिसके बाद आरोपी पुलिस के जाल में फंस गए जिन्हें पुलिस ने छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 लाख 67 हज़ार रुपये सहित 2 अदद मोबाइल फोन,2 अदद आधार कार्ड, व बीओबी का एटीएम कार्ड बरामद किया गया। इस संबंध में आज अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया। जिनके मुताबिक दिव्यांग पंकज मौर्य पुत्र जगराम मौर्य निवासी नौढिया सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पेमेंट गेट-वे कंपनी के माध्यम से अज्ञात ठगो द्वारा लगभग 223000 रुपया निकाल लिया गया था। जिसमें पीड़ित के शिकायत के बाद कड़ा धाम पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। आनन फानन में एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह ने साइबर सेल टीम को इस घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया था। इस घटना का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह के देखरेख में सीसीओ अखिलेश उपाध्याय द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुए बखूबी अनावरण किया गया। साइबर सेल टीम पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो अभियुक्तों का नाम प्रकाश में लाया गया। जिसमे शिव शंकर पुत्र गुरु प्रसाद निवासी सौरई बुजुर्ग कड़ा धाम कौशाम्बी और

मोहम्मद अरशद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मुस्तफा उर्फ कल्लू निवासी वार्ड नंबर 10 सिराथू को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर सेल के अनुसार इन दोनों अभियुक्तों द्वारा आवेदक पंकज मौर्य के बैंक खाते में लिंक, मोबाइल नंबर जो एयरटेल कंपनी का था, को बंद कराकर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड जिओ कंपनी में फर्जी तरीके से पोर्ट करा के खुद उपयोग करने लगे।

जिससे ओटीपी बाईपास कर तथा धोखे से एटीएम नंबर जानकर किसी दूसरे के नाम पते पर पेटीएम अकाउंट खुलवा कर पेटीएम अकाउंट में जारी एटीएम कार्ड के माध्यम से भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न एटीएम बूथ तथा पीओएस केंद्र से आवेदक के खाते से दो लाख तेईस हज़ार रुपया स्थानांतरित कर निकाल लिया गया। अभियुक्तों की सूचना साइबर सेल टीम द्वारा मुकदमे के विवेचक प्रभारी निरीक्षक कड़ाधाम राधेश्याम वर्मा को दी गई जिस पर मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा मयफोर्स तथा साइबर सेल टीम द्वारा आज दिनांक 8 जून सुबह 8:35 पर भोला चौराहा के पास दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 146000 रुपया नगद व 21000 रुपया ऑनलाइन रिकवरी कुल 167000 रुपया, 2 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद आधार कार्ड व बीओबी का एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

इस टीम की रही मुख्य भूमिका

घटना के अनावरण में लगी साइबर सेल टीम सीसीओ अखिलेश उपाध्याय, सीसीओ संदीप कुमार और पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपनिरीक्षक लोकेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण राज सिंह, अभय यादव, बलवीर प्रसाद, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *