थरिया में गूंजेगी की भागवत
 
                                                            प्रतापगढ
13.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
थरिया में गूंजेगी भागवत
प्रतापगढ़। थरिया, लक्ष्मीकांतगंज में 13 से 19 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर ख्यातिप्राप्त कथावाचक आचार्य विद्या भूषण मिश्र महाराज कथा सुनाएंगे। कथा शाम 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी। उपरोक्त की जानकारी पीताम्बर पाल ने दी। कथा के मुख्य यजमान पीताम्बर पाल पत्नी चंद्रकली और समस्त पाल परिवार हैं। सात दिनों तक चलने वाले इस श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रीकृष्ण कथा रास की गंगा बहेगी। 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल तक जाएगी। 13 से 19 अप्रैल तक भागवत महात्म्य, सुखदेव जी का जन्म, प्रह्लाद चरित्र, कृष्णा अवतार, नंदोत्सव, कालिया मर्दन, गोवर्द्धन पूजा, रास लीला और सुदामा चरित्र सहित कई प्रसंग सुनाए जाएंगे। 20 अप्रैल को महाप्रसाद तथा भंडारा किया जायेगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments