दर्ज़नो जुवाड़ी गिरफ्तार, सत्ता दल के नेता के संरक्षण में खेलवाया जा रहा था जुआ

दर्ज़नो जुवाड़ी गिरफ्तार, सत्ता दल के नेता के संरक्षण में खेलवाया जा रहा था जुआ

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

रायबरेली

रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी

दर्ज़नो जुवाड़ी गिरफ्तार, सत्ता दल के नेता के संरक्षण में खेलवाया जा रहा था जुआ  


रायबरेली  जिले की बछरांवा पुलिस द्वारा कस्बे में काफी दिनों से चल रहे जुआ के अड्डे  पर छापा मारा गया और 18 जुवाडियो को मौके से गिरफ्तार किया गया। दो व्यक्ति भागने में सफल रहे । पुलिस द्वारा  जुए की फड़  से 3 लाख 59 हजार 770 रुपए तथा जामा तलाशी में28000 रुपए बरामद किए गए साथ ही जुआरियों के पास से विभिन्न कंपनियों  के 20 अदद मोबाइल तथा 5 मोटरसाइकिल  व एक कार भी बरामद की गई। एक सत्ता दल के नेता के संरक्षण में यह जुआ खेलवाया जा रहा था। 


पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कस्बे के अंदर एक घर में काफी दिनों से जुआ का अड्डा चलाया जा रहा है क्योंकि संचालक पर कुछ प्रभावशाली राजनैतिक व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है इसलिए मोहल्ले के लोग विरोध करने का साहस नहीं कर पा रहे।

सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी महाराजगंज तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली  व अपर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर इस स्थिति से अवगत कराया गया अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशन के बाद थानाध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर उक्त  जुआ घर पर पीछे के मकान  की छत पर चढ़कर छापा मारा गया  और 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि उक्त जुआ घर पर सामने सीसीटीवी कैमरे आदि लगे हुए थे। अगर पुलिस सामने से छापा मारती तो कुछ भी न प्राप्त होता । पुलिस द्वारा  जुआ घर के संचालक का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। जिनमें एससी एसटी वह गुंडा अधिनियम की धाराएं भी शामिल है । पकड़े गए अभियुक्तों में कई व्यक्ति एक क्षेत्रीय प्रभावशाली सत्तारूढ़ दल के नेता के खास बताए जा रहे है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *