आठ सूत्रीय मागो को लेकर दर्जनो विकलाँग व दिव्यागो ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा

PPN NEWS
आठ सूत्रीय मागो को लेकर दर्जनो विकलाँग व दिव्यागो ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा
बछरावां,रायबरेली- 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत विकास विकलांग (दिव्यांग) संगठन के संरक्षक अमित पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांगो ने सिटी मजिस्ट्रेट युवराज सिंह को राज्यपाल के नाम सम्बोधन ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि बुधवार को दोपहर 1:30 बजे से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत विकास विकलांग (दिव्यांग) संगठन के संरक्षक अमित पांडेय ने दर्जनों दिव्यांगो के साथ राज्यपाल के नाम सम्बोधन ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट युवराज सिंह को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में (दिव्यांगों एवं निराश्रत विधवा और पात्र पति निर्धन को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर आवास, शौचालय, अंतोदय राशन कार्ड, दिव्यांग की यूडी आईडी कार्ड पूरे भारत में रोडवेज व रेलवे में मान्यता, संगठन के संरक्षक वह हिंदू भगवा वाहिनी विकलांग प्रकोष्ठ को महाराजगंज तहसील के लेखपाल ने लिखित तौर पर अपमानित किया लेखपाल को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कराया जाए, दिव्यांग विधवा एवं वृद्ध की पेंशन 500 से बढ़ाकर 5000 की जाए,संरक्षक अमित पांडे को जान से मारने की धमकी देने वाले बच्चों की जान के बदले फिरौती मांगने के रूप में पैसा मांगने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी दिव्यांग एवं निराश्रित विधवा को भूमि आवंटन, दिव्यांगो को बैटरी 40 साइकिल व्यवसाय हेतु ₹500000 का ऋण आसान किस्तों में 10 वर्ष तक और ₹500000 का निशुल्क बीमा) मांगे रखी गई है। भारत विकास विकलांग (दिव्यांग) संगठन के संरक्षक एवं हिंदू भगवा वाहिनी विकलांग प्रकोट अमित पांडेय ने बताया कि मांगे ना पूरी होने पर 4 मार्च के बाद जिला कलेक्टर में दिव्यांगों व निराश्रित विधवाओं के साथ प्रदर्शन करेंगे अगर फिर भी मांगे ना पूरी हुई तो विधानसभा का घेराव करेंगे।
Comments