एडिशनल सीपी ने किया सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण, सेनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
एडिशनल सीपी ने किया सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण, सेनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश
नोएडा
अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) ने थाना सेक्टर 20 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 20 कोतवाली के कार्यालय, हवालात, मालघर और थाना परिसर में नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और औचक निरीक्षण के दौरान कोतवाली की व्यवस्थायो से वे संतुष्ट नज़र आए। कोरोना वाइरस से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
अपर पुलिस आयुक्तस लव कुमार ने थाना सेक्टर 20 का औचक निरीक्षण करते हुए परिसर को समय-समय पर सेनिटाइज कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये। मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस आयुक्तन लव कुमार ने कहा की सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण किया गया और यह देखा गया कि थाने में अभिलेखों का रखरखाव, थाने परिसर की सफाई की व्यवस्था ठीक है या नहीं। उन्होने थाने में कोरोना वाइरस बचाव के लिए पुलिसकर्मियों और आने वाले आगंतुकों के लिए क्या व्यवस्था है इसका भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर 20 थाने की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई परिसर को समय-समय पर सेनिटाइज कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये गए है और शासन द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए किए गए प्राविधान का कड़ाई से पालन को कहा ।
अपर पुलिस आयुक्तल ने बताया कि थाने में थाने में अभिलेखों का रखरखाव, थाने परिसर की सफाई की व्यवस्था ठीक नज़र आई । पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया पीछे का टावर बने हैं इसे पुलिस कर्मियों के परिवार रहते हैं जो दो तीन सालो ने बने उनकी व्यवस्था ठीक है थाने परिसर में कोई भी भवन जर्जर अवस्था में नज़र नहीं आया। निरीक्षण के बाद लव कुमार ने थाना सेक्टर-20 स्थित चेकपोस्ट व बैरियर्स पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कोविड-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों से लैस होकर ड्यूटी करने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने, वाहनों की सघन चेकिंग करने, फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।
Comments