थानाध्यक्ष ने की व्यापारियों के साथ लोकडाउन पर मिली छूट पर बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 30 , 2020
मिथलेश कुमार , जिला क्राइम रिपोर्टर
थानाध्यक्ष ने की व्यापारियों के साथ लोकडाउन पर मिली छूट पर बैठक
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद में आज कल पुरे देश में घोषित लॉक डाउन के तहत सरकार की ओर से व्यापारियों को कुछ शर्तो के व्यापार करने के लिए कुछ छूट मिली हुयी है । लॉक डाउन का पालन कराने हेतु कड़ा धाम कोतवाली इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा द्वारा देवीगंज में व्यापारियों की एक बैठक कराई गई । जिसमें स्थानीय व्यापारियों के साथ साथ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद साहू, महामंत्री मोमनीन अंसारी, कोषाध्यक्ष मोनू मोदनवाल एवम् उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे । बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी अपनी राय व समस्याएं सबके सामने रखी । व्यापारियों की बातों को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा ने बताया मेडिकल स्टोर को छोड़कर समस्त दुकाने रोस्टर की मुताबिक खोली जाएंगी । यह दुकाने सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही खुलेंगी । इसके उपरांत अगर कोई कानून का उल्लंघन करते हुए दुकाने खोलता है तो उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी । सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । दुकान में सैनिटाइजर रखें साथ ही दुकान के बाहर चूने का गोला बनायें । जिस पर खड़े होकर ग्राहक अपना सामान ले सके। कुछ पूड़ी सब्जी व चाट का ठेला लगाने वाले दुकानदारों ने पूछा क्या हम भी अपने ठेले लगा सकते हैं । इस पर इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा ने उनको बताया कि शासन द्वारा अभी ऐसी कोई छूट नहीं दी गई है । अगर भविष्य में कुछ छूट मिलती है तो इससे आपको जरूर अवगत कराया जाए ।
Comments