थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने लोगो से अपील की वो ईद की नमाज घरो में ही अदा करें.

प्रकास प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मई 24 2020
रिपोटें-राहुल यादव
ईद पर्व के मद्देनजर एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती बलराम सिंह ने किया मयफोर्स किया फ्लैग मार्च.
थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने लोगो से अपील की वो ईद की नमाज घरो में ही अदा करें.
ईद आपसी भाई चारे का पर्व है। पर्व पर शांति व सौहार्द बनॉए रखे- बलराम सिंह
लॉक डाउन तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही, घर पर रहे सुरक्षित रहे-बलराम सिंह
थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने मयफोर्स किया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे
एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु व ईद पर्व के मद्देनजर किया गया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च फ्लैग मार्च के दौरान चौकी इंचार्ज संजय परिहार, एसआई राम सजीवन साहू, एसआई अरुण मौर्या, प्रमेश यादव ,रमेश कुमार, मुकेश कुमार, राजन दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही
पुरामुफ्ती/कौशाम्बी
बता दु की कौशाम्बी जिला प्रशासन व कौशाम्बी पुलिस प्रशासन लगातार कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है।कल पूरे देश में ईद पर्व मनाया जाएगा। ईद पर्व शान्ति व सौहार्द बनॉए रखने ,लॉक डाउन के पालन कराने हेतु के लिए आज पूरे जनपद में एसपी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में कौशाम्बी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।इसी के तहत पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष बलराम सिंह के अगुवाई में आज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारो ,कस्बो, गांवों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।थानाध्यक्ष ने लोगो से कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। लोगो से माइक एलाउंसमेन्ट के द्वारा अपील की वे घर में ही रहे सुरक्षित रहें। अनावश्यक बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का व लॉक डाउन के नियमो का पालन करें।.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहें ,अपने स्वजनों को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा।कोई भी समस्या होने पर पुलिस की सहायता लें वह तत्काल आपकी मदद को आएगी।थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने लोगो से कहा यदि जरूरी हो तो घरों से निकलते समय मुंह को मास्क से या गमछे से ढक ले ।और सभी लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे,यह एप कोरोना संक्रमण से बचाव करता है।थानाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है यदि कोई इसका उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि कोरोना जंग में आप शासन व प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने व्यापारियों भाइयों से अपील किया कि वो दुकानों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न होने दें।अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments