दिन दहाड़े निजी स्कूल प्रबंधक को मारी गयी गोली

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
लखनऊ,
08.01.2021
दिन दहाड़े निजी स्कूल प्रबंधक को मारी गयी गोली
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े अपराध करना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है हाँलकि ऐसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से कोशिश कर रही है लेकिन अपराधी कहीं न कहीं पुलिस को धोखा देने में सफल हो जा रहे है। ऐसे ही एक घटना पारा क्षेत्र की है जहा अपराधी ने दिन दहाड़े एक स्कूल प्रबंधक को गोली मार दी। पारा क्षेत्र में कुल्हर कïट्टा नहर पुलिया पर बदमाशों ने कार सवार स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र यादव (50) को बदमाशों ने गोली मार दी।
गोली प्रबंधक के ठुड्डी में लगी और कार के शीशे को भेदती हुई निकल गई। वीरेंद्र को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। बुद्धेश्वर स्थित डीके पब्लिक स्कूल के संचालक वीरेंद्र यादव परिसर में ही रहते हैं। शुक्रवार देर शाम वह कार से मुजफ्फर खेड़ा स्थित लॉन गए थे। रात में वह कार से लौट रहे थे। इस बीच कुल्हरकïट्टा नहर पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली ठुड्डी को छूती हुई ड्राइविंग सीट के बगल के शीशे को भेदती हुई निकल गई। गोली लगने से वीरेंद्र कार की स्टेयरिंग पर ही गिर पड़े। वहीं, कार अनियंत्रित हुई और पुलिया से टकरा गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकलें।
इंस्पेक्टर पारा, एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल वीरेंद्र को ट्रामा भेजा। ट्रामा में हालत नाजुक देख वीरेंद्र को भर्ती कर लिया गया। एसीपी काकोरी ने बताया कि रंजिश समेत कई बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Comments