थाना रिसिया मे मिला कोरोना पोजिटिव, पसरा सन्नाटा

प्रकाश प्रभाव न्यूज
विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
थाना रिसिया मे मिला कोरोना पोजिटिव, पसरा सन्नाटा
12.06.2020
(यूपी बहराइच) सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोरोना काल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक को अपनी आगोश में लेता हुआ कोरोना काल ने अब एक कांस्टेबल को अपनी आगोश में ले लिया है। जिससे पूरे स्टाफ में भारी हड़कंप मचा हुआ है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में आने वाले रिसिया थाने का है। रिसिया थाने में तैनात रिक्रूट कांस्टेबल प्रशांत कुमार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आकर पूरे स्टाफ में खलबली मचा दी है।रिसिया थाने में तैनात स्टाफ के अन्य लोगों को अब कोरोना का डर सताने लगा है।
थाने में तैनात अन्य सभी लोगों के जहन में बार-बार कोरोना के खतरे की घंटी बज रही है। इस संबंध में रिसिया थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि थाने में तैनात प्रशांत कुमार कांस्टेबल पिछले दिनों छुट्टी पर गए हुए थे। 5 जून को वापस आकर उन्होंने ड्यूटी दोबारा ज्वाइन की थी।
ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद कांस्टेबल प्रशांत कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी। कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ता देख स्टाफ के लोगों ने तत्काल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया। कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से संक्रमित कांस्टेबल का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा था। जिनकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आ गई है।
Comments