मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोखराज थाना भवन का किया वर्चुअल उद्धघाटन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24 अगस्त 2022
रिपोर्ट मिथलेश कुमार ( मोनू साहू)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोखराज थाना भवन का किया वर्चुअल उद्धघाटन
06 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से थाना कोखराज में बनकर तैयार हुआ पुलिस स्टेशन
कौशाम्बी। 6 वर्षों की मेहनत के बाद कोखराज थाना भवन बनकर तैयार हो गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से कोखराज थाना भवन का शिलान्यास किया है पुलिस महकमे को उच्चीकृत करने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत कोखराज पुलिस स्टेशन का निर्माण होने के उपरान्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। कोखराज थाना भवन का वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर इलाके के गणमान्य लोगों ने सीधा प्रसारण देखा है।
कौशाम्बी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे स्थित कोखराज पुलिस स्टेशन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह 10:30 बजे वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। सीएम के वर्चुअल उद्घाटन के पूर्व पुलिस स्टेशन को पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था।
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की सरकार में कोखराज थाना के भवन निर्माण की मंजूरी दी गई थी लेकिन 2017 में प्रदेश में सरकार बदल गई और थाना भवन के निर्माण की गति धीमी पड़ गई धीरे धीरे 6 वर्षों का समय व्यतीत हो गया कोखराज पुलिस स्टेशन भवन मार्च 2016 में स्वीकृत हुआ था 6 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से कोखराज थाना का पुलिस स्टेशन बनकर तैयार हुआ है जिसमें कार्यदाई संस्था द्वारा साढ़े 5 वर्ष में भवन बनाकर तैयार किया गया कोखराज थाना भवन के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह चायल क्षेत्राधिकारी श्याम कांत सिराथू क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह मंझनपुर क्षेत्राधिकारी कृष्ण प्रताप नारायण और पुलिस स्टेशन प्रभारी तेज बहादुर सिंह सहित पुलिस स्टेशन में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी और इलाके की गणमान्य जनता ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
Comments