थाना कोखराज अंतर्गत फर्जी शादी करा कर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

थाना कोखराज अंतर्गत फर्जी शादी करा कर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


कौशाम्बी । 14 जुलाई 2020


रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 




थाना कोखराज अंतर्गत फर्जी शादी करा कर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा


एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष बलराम सिंह टीम व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता 

थाना कड़ा, पुरामुफ्ती के बाद अब थाना कोखराज में बेहतरीन पुलिसगिरी


नवागंतुक थानाध्यक्ष कोखराज बलराम सिंह का अपराधियों पर प्रहार

फर्जी मैरिज ब्यूरो का कौशांबी पुलिस ने किया भांडाफोड़


एसपी कौशांबी द्वारा चलाया जा रहा है अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान

*कोखराज/कौशांबी*

 आज 14 जुलाई को एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशन में थानाध्यक्ष कोखराज बलराम सिंह मयफोर्स एवं एसओजी टीम के संयुक्त प्रयासों से फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.

बता दु की फर्जी शादी करवाकर ठगी करने वाले गिरोह के संबंध में वादी रामवकील पुत्र अजब सिंह निवासी दहिया खास थाना फरीहा जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना कोखराज में सूचना दी गई थी की उसे फोन के माध्यम से बताया गया कि शुभम पांडे उर्फ विजय कुमार मैरिज ब्यूरो चलाता है जिसने मुझे लड़की देखने के लिए बुलाया ।और मैं शुभम पांडेय के बताए स्थान ओसा चौराहे पर पहुंचा जहां शुभम और मोनू मिले और साथियों सहित मोनू पुत्र रामराज के गांव बालकमऊ लेकर गए जहां मुझे इन्ही के घर पर लड़की एंव उसकी मां अनीता देवी दूसरी लड़की आरती मौजूद मिले।

सरिता के साथ मेरी रजामंदी से शादी की बात पक्की हो गई तथा शुभम और मोनू ने शादी के नाम पर मुझसे 86000 रुपये एवं जेवरात व अन्य सामान लिया और  इसके बाद हम सभी लोग शादी करने के लिए गांव के बाहर स्थित मंदिर पर आए। वहां पर शादी संपन्न की गई ।विदाई के बाद जब मैं अपने घर को जा रहा था तो रास्ते में पतेरिया मोड़ के पास लड़की ने बाथरूम जाने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतर गई और तभी पीछे से संतोष कुमार और मोनू मोटरसाइकिल से आए और लड़की को बैठा कर ले गए।

वादी रामवकील के इसी सूचना पर स्थानीय थाना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह के निर्देशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था ।

इसी क्रम में आज 14 जुलाई को करीब दोपहर 12:30 बजे ग्राम बालकमऊ गांव से तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया और सभी अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत में जिला जेल कौशांबी भेजा गया.


*गिरफ्तार तीन अभियुक्त* 

1)मोनू पुत्र रामराज कोरी निवासी बालक मऊ थाना कोखराज 

2)शुभम पांडे पुत्र अज्ञात निवासी सरसावा थाना महेवा घाट

3)अनीता देवी पत्नी अर्जुन सरोज अब्दुल्लागंज थाना कोखराज 


*कोखराज पुलिस टीम*

1)थाना अध्यक्ष बलराम सिंह 

2)उपनिरीक्षक सूबेदार बिंद 

3)उपनिरीक्षक किशन कुमार 

4)हेड कांस्टेबल राम कुमार दुबे 5)महिला कांस्टेबल प्रीति कुशवाहा 

6)कांस्टेबल कमलेश कुमार 


*एसओजी टीम कौशांबी*

1)एसओजी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह 

2)हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद 3)कांस्टेबल मनोज कुमार 4)कांस्टेबल  सरताज

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *