थाने का कार्यभार संभालते ही थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार ईमामिया

थाने का कार्यभार संभालते ही थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार ईमामिया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । 9 जून 2020

रिपोटर-राहुल यादव पिपरी

थाने का कार्यभार संभालते ही थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार ईमामिया


एसपी अभिनंदन सिंह के निर्देशन व सीओ चायल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह को मिली बड़ी सफलता

मुखबिर की सूचना पर पिपरी पुलिस वांछित इनामिया को उसके घर से किया गिरफ्तार

पिपरी/कौशांबी


बता दु की आज 9 जून मंगलवार को एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह के द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक पिपरी विनोद सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना पाइंसा में दर्ज अभियोग संख्या 39/19 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ जग्गा पुत्र मालिक सिंह निवासी ग्राम लोधउर थाना पिपरी जनपद कौशांबी को पिपरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.

बता दु की एसपी कौशाम्बी ने वांछित शातिर अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ जग्गा पर 25000 रुपया का इनाम घोषित कर रखा था । 

पिपरी पुलिस कई दिनों से वांछित इनामिया की तलाश कर रही थी।

सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष पिपरी ने अभियुक्त को पकड़ने का जाल बिछाया। और इस जाल में वांछित इनामिया फंस गया।

थाना पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामिया शातिर अभियुक्त को उसके गांव लोधउर में उसके घर पर छापा मारकर करीब 9:30 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे कार्रवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया.

 बता दुं की गिरफ्तार अभियुक्त धमेंद्र के विरुद्ध पूर्व में ही जनपद कौशांबी में 11 अभियोग विभिन्न संगीन धाराओं में दर्ज हैं


गिरफ्तारी टीम में थे


1)थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह 


2)उपनिरीक्षक कल्बे अब्बास खां


3)उप निरीक्षक मनोज कुमार


4) विजय शंकर शुक्ला 


5)तीर्थराज गौतम कुमार सिंह 


6)सूर्यनारायण

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *