थमने लगा है कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में 377 संक्रमित, 812 स्वस्थ हुए, 4 की मौत

PPN NEWS
नोयडा
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
थमने लगा है कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में 377 संक्रमित, 812 स्वस्थ हुए, 4 की मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों से कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने लगा है, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 377 नये मामले सामने आये । जबकि पिछले 24 घंटे में 812 मरीज संक्रमण मुक्त जिंदगी की जंग जीत ली। जिले में अब तक इस वायरस के संक्रमण के कारण 385 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार को जनपद में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 377 मरीज पाए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 812 मरीज संक्रमण मुक्त हो कर कोरोना के अपनी जंग को जीता है ।
जनपद के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में 6412 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 52688 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। और अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 59485 हो चुका है ।
उन्होंने बताया कि जनपद में बीते 24 घंटे 4 लोग अपनी जान गवा चुके जिससे अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 385 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, जिले 37 सरकारी केंद्रों पर 5,662 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।
एसडीएम गुंजा सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अबतक 2264 मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। शनिवार को भी सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र 435 मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
Comments