दखिना शेषपुर मे अमृतसरोवर का हुआ उद्घाटन

दखिना शेषपुर मे अमृतसरोवर का हुआ उद्घाटन

PPN NEWS

निगोहाँ /लखनऊ

रिपोर्ट, शशांक मिश्रा

दखिना शेषपुर मे अमृतसरोवर का हुआ उद्घाटन



निगोहाँ /लखनऊ

शशांक मिश्रा


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  सरकार की महत्वपूर्ण योजना  अमृत सरोवर  से भूगर्भ जल स्तर के संरक्षण के तहत ग्राम पंचायतों को अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदाई कार्य के क्रम में विकास खण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत दखिना शेषपुर में उद्घाटन समारोह आयोजित  किया गया ।


 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  मे उपस्थित ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल ने प्रभारी बीडीओ  प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान राजकुमारी,प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव त्रिपाठी, तकनीकी सहायक राजकिशोर शुक्ल, रोजगार सेवक फूलन देवी ,मुनेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद साहू, राममिलन के साथ विधिवत भूमि हवन पूजनकर कार्य का  शुभारम्भ किया ।


अमृत सरोवर योजना कार्यक्रम मे  उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यावरण के प्रति कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया ।


 आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में जनपद में 75 अमृतसरोवर योजना से खुदाई करा कर कायाकल्प किया जा रहा है । 


विकास खण्ड मोहनलालगंज की चयनित ग्राम पंचायतों में  अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है । 

अमृत सरोवर कायाकल्प के  अन्तर्गत सरोवर में घाट, इनलेट, आउटलेट, बैरीकेडिंग व वृक्षारोपण के साथ बैठने के लिए बेंच स्थापन आदि कार्य कराया जायेगा ।

विकास खण्ड मोहनलालगंज में कुल चौदह अमृतसरोवर निर्मित कराये जा रहे हैं ।

अमृत सरोवर कार्यक्रम में  विकास खण्ड मोहनलालगंज के कर्मचारियों  जितेंद्र यादव , सन्तोष कुमार यादव , तकनीकी सहायक रामजीत पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *