ठेकेदार की लापरवाही उजागर, मानक के विपरीत पुलिया बनाते ही ध्वस्त

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 29, 2020
रिपोर्टर- अवनीश शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर
ठेकेदार की लापरवाही उजागर, मानक के विपरीत पुलिया बनाते ही ध्वस्त
ठेकेदार के मनमानी से ग्रामीण परेशान, पुलिया ध्वस्त
कौशाम्बी। जनपद के विकास खण्ड मूरतगंज अंतर्गत दरवेशपुर गांव में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व से नाली व रोड निर्माण कार्य पास हुआ था। जिसकों ठेकेदार ने अपने मनमानी से नाली व रोड का निर्माण किया। जिसके प्रश्चात चंद दिनों में ही नाली व रोड ध्वस्त हो गई और ग्रामीणों ने जब ठेकेदार से फ़ोन में बात किये तो ठेकेदार ने कोई आश्वासन नही दिया और ये रोड ध्वस्त होने के कारण कई गांव के लोगो का आवागमन भी ठप है।
ग्रामीणों ने बताया कि नाली के ऊपर चटिया रखने को कहा था पर अभी तक नही रखा गया और 10 फिट लंबाई व 3 फिट चौडाई की पुलिया मात्र 1 बोरी सीमेंट में ढाल दिया गया जिसमे रेत वाला बालू का इस्तेमाल किया गया था और ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया की मानक के अनुसार कार्य नही किया गया अगर जाँच हुई तो कार्यवाही होना तय हैं।
Comments