ठगी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
ठगी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़
रायबरेली जिले के सलोन पुलिस और डीह पुलिस को उस समय हाथ बड़ी सफलता लगी जब एटीएम बदल कर पैसा निकालने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एटीएम क्लोन बनाकर ठगी करने वाले उपकरण बरामद किए गए साथ ही गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़।
अब तक एटीएम कार्ड के क्लोन से लाखों की कर चुके हैं ठगी। कई सरकारी अधिकारियों के फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए गए हैं।जिनकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।नकदी के साथ साथ स्वैप मशीन, तमंचा, एटीएम कार्ड आदि हुए बरामद।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया शेष अन्य की गिरफ्तारी करने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा इन पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधिक केस दर्ज हैं।
बताया जाता है इन लोग भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो एटीएम के विषय में कुछ नहीं जानते थे उनकी फोटो खींचकर एटीएम कार्ड बदलकर स्लीप मशीन से रुपए निकाल लेते थे। सीओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया जा रहा है।
इनके पास से स्वैप मशीन, तमंचा, एटीएम कार्ड आदि हुए बरामद। दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments