Monday 25 Sep 2023 15:30 PM

Breaking News:

दो हफ़्ते बाद भी दबंग प्रधान पर कार्यवाही से कोसों दूर स्थानीय प्रशासन

दो हफ़्ते बाद भी दबंग प्रधान पर कार्यवाही से कोसों दूर स्थानीय प्रशासन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

 उन्नाव

दो हफ़्ते बाद भी दबंग प्रधान पर कार्यवाही से कोसों दूर स्थानीय प्रशासन

संवाददाता शिवम सिंह 

विकासखंड नवाबगंज के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव महनौरा  मे लगभग 2 सप्ताह पहले गांव के दबंग प्रधान व उसके समर्थक  उसी गांव निवासी दूसरे पक्ष पर मामूली विवाद और कहासुनी में उत्तेजित होकर अपने समर्थकों के साथ जमकर बल प्रयोग किया था कईयों को गहरी चोटें आई थी लगभग 2 सप्ताह का समय हो चुका है परिजनों का आरोप है स्थाई प्रशासन कार्यवाही ना करके संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं पीड़ित परिजनों का प्रशासनिक कार्यशैली पर  गहरा रोष है दोनों पक्षों में हुए विवाद के वीडियो को सोशल साइट पर खूब देखा व शेयर किया जा रहा है  बावजूद उन्नाव के स्थाई प्रशासन की कार्यशैली  परिजनों के आरोप के मुताबिक संदिग्ध दिखाई पड़ती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *