दबंग कनेक्शन धारकों से बिजली का वसूल रहे हैं मनमाना ढंग से अवैध चंदा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 6 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
दबंगों ने कनेक्शन धारकों से बिजली का वसूल रहे हैं मनमाना ढंग से अवैध चंदा
बिरोध करने पर दबंगों ने कनेक्शन धारक को गाली गलौज कर जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
कौशाम्बी अवैध बिद्दुत चंदा को लेकर एक गाँव में दबंग ग्राम प्रधान के बेटे ने कनेक्शन धारक को दिया गाली गलौज वा जान से मारने की धमकी
पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र के औधन गाँव में इस समय दबंगों का बोलबाला है ग्राम प्रधान के गुर्गों की दबंगई चरमसीमा पर है यहाँ पर आये दिन दबंग गुर्गों की किसी न किसी से कहीं चंदा को लेकर तो कहीं अन्य बहाने से गरीब असहाय लोगों को सताया जाता है लेकिन सत्ते मे प्रधानी होने की वजह से कोई साहस नहीं जुटापाता कि उनका सामना कर सके
बता दें कि दिनाँक 04/06/020 को गाँव के बाहर की ग्यारह हज़ार बोल्टेज की तार टूट गई थी जो पेरवा पावर हाउस जे, ई, महेंद्र कुमार वर्मा ने अपने लाइनमैन को भेज कर ठीक करवाया और कुछ खर्चा लाइनमैन को ग्राम प्रधान ने दिया और ग्राम प्रधान के कुछ गुर्गों ने कुछ कनेक्शन धारकों से दस-दस रुपये की वसूली कर लिया गया
रात लगभग नव बजे प्रदीप पाल पुत्र जगन्नाथ, लवकुश प्रजापति पुत्र स्व०सुरेश, शिव प्रकाश सरोज पुत्र स्व०किशोरी यह लोग अपने दस पंद्रह साथी के साथ रामबाबू केशरवानी के घर पर पहुंचकर चंदा का 50 रुपये मांगा जिसपर रामबाबू ने 20 रुपये देने को कहा इतने में उपरान्त तीनो भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे व मारने के लिए घर पर चढ़ गये तब तक बीस से तीस लोग इकट्ठा हो और ग्राम प्रधान भी आ पहुंचे
इसके पहले भी दो तीन बार यही बिद्दुत चंदा को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था इन दबंगों की आदत सी बन गई है कि अपने मनमाने ढंग से जिससे जितना चाहे उतना माग करते हैं क्या बिद्दुत बिभाग इन दबंगों के अवैध वसूली पर अंकुश लगायगें यह बिद्दुत ब्यवस्था पर बड़ा सवाल है
Comments