दंबग ग्राम प्रधान जबरन बनावा रहा है नाली चरवा थाना

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 8 जून 2020
रिपोर्टिंग-राहुल यादव पिपरी
दंबग ग्राम प्रधान जबरन बनावा रहा है नाली चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा पुलिस चौकी का मामला
कौशाम्बी
चरवा थाना क्षेत्र के बल्लहा गांव के दबंग प्रधान पति संजय यादव ने मामूली बात पर एक ग्रामीण को लाठियों से पीट दिया है जिससे ग्रामीण को गम्भीर चोट आई है घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ग्रामीण आत्माराम के दरवाजे से जबरन ग्राम प्रधान पति नाली बनवा रहा है जिस पर ग्रामीण आत्मा राम ने उन्हें बताया कि उपजिलाधिकारी चायल को प्रार्थना पत्र दिया है तो चायल एस डी एम ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया और तहसीलदार ने लेखपाल को प्रार्थना पत्र देकर जांच करने के लिए कहा था
यस ड़ी यम को प्रार्थना पत्र देने के बाद जांच रिपोर्ट का इंतजार करने के बजाए प्रधान पति ने नाली का निर्माण आत्माराम के दरवाजे से ही करने की ठान ली जब आज सुबह प्रधान ने कुछ अपने साथियों के साथ निर्माण स्थल आये और दंबगई दिखाते हुए नाली का निर्माण करवाने लगे तो आत्माराम ने विरोध किया और यस ड़ी यम को दिए पत्र को बताया तो प्रधान पति आत्मराम को लाठी डंडे व ईट से मारने पीटने लगे तो आत्माराम ने किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के भीतर भाग कर घुस गया लेकिन ग्राम प्रधान ने दंबगई दिखाते हुए कहा कि तुम्हारे दरवाजे से ही नाली का निर्माण करूँगा
घटना क्रम रविवार सुबह 9 बजे की है जब प्रधान पति नाली निर्माण करवाने लगे तो आत्माराम ने विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने जमकर आत्मराम को मार पीट दिया हैं जिससे आत्माराम के सिर में गभीर चोटे भी आई हैं
तहरीर देने के बाद भी चरवा पुलिस आरोपी प्रधान पति की गिरफ्तारी नही कर रही है आरोप है कि ग्राम प्रधान दंबग किस्म के हैं घायल आत्माराम को चरवा पुलिस ने डॉक्टरी के लिए भेजा है पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही किया गया है।
Comments