दो दिवस की साप्ताहिक बंदी अव्यवहारिक : जिलानी

दो दिवस की साप्ताहिक बंदी अव्यवहारिक : जिलानी

PPN NEWS

पीलीभीत


दो दिवस की साप्ताहिक बंदी अव्यवहारिक : जिलानी

पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के नेतृत्व में आज एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे समस्त व्यापारियों ने एक स्वर में लॉकडाउन के बाद लागू चल रही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को अव्यवहारिक बताते हुए उसे खत्म करने की मांग की।

व्यापार मंडल के जिला चेयरमैन अनिल महेंद्र ने कहा कि बाजार की व्यवहारिक दिक्कत है कि वीकेंड पर ग्राहक बाजार के लिए निकलता है और तब  बाजार बंद मिलता है, जिससे व्यापार का भी लगातार घाटा होता है।

बैठक में जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि आज व्यापार को ऑक्सीजन की जरूरत है उसे ऊपर उठाने के लिए बाजारों को पुरानी साप्ताहिक बंदी ही लागू रखते हुए वीकेंड कर्फ़्यू हटाकर सभी दिन खोले जाने चाहिए।

ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर ने  कहा कि जब रेस्टोरेंट्स पाक खोल सकते हैं तो शादी हाल क्यों नहीं, शादी हाल से केवल उनके मालिकों को ही नहीं अपितु वहां अनेक प्रकार के काम करने वाले सैकड़ों गरीब घरों की जीविका जुड़ी होती है ।

ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा पिछले 2 महीने से बाजार बंद होने के चलते बिजली के बिल जमा नहीं हुए जैसे लॉकडाउन खुलना शुरू हुआ विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने व्यापारियों व उद्यमियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करी कि बिजली के बिल जमा ना होने के चलते अगले 2 महीने तक कोई कनेक्शन ना काटा जाए इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से बैंकों द्वारा व्यापारियों से की जा रही वसूली कार्रवाई 31 मार्च 2022 तक स्थगित करने की भी मांग की।

अंत मे बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी पीलीभीत के द्वारा भेजा जाएगा जिसमें मांग की जाएगी कि 2 दिन की साप्ताहिक बंदी को समाप्त किया जाए जिससे जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का व्यापारी अपना और अपने साथ साथ अपने परिवार को पाल सके व सरकार को भी राजस्व मिल सके।

बैठक में ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर,ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्र, ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल, संचित अग्रवाल,संजय गुप्ता, सुधीर सिंह, संचित मिश्र, पंकज शर्मा, अतुल जैसवाल, तुषार अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, प्रियांश अग्रवाल, संदीप सिंह ,उज्ज्वल वर्मा, आशीष लोधी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *