दो दिनो से असोथर थाने के चक्कर काट रहा पीड़ित

दंबगो ने दी परिवार को जिंदा जलाने की धमकी।
दो दिनो से असोथर थाने के चक्कर काट रहा पीड़ित
*बेटियो को दी रेप और मर्डर की धमकी।*
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
फतेहपुर।
थरियांव पुलिस से पीडित परिवार को न्याय नही मिल रहा।जिससे दंबगो के हौसले बुलंद है।पुलिस की शिथिलता के कारण पूरे परिवार को जिंदा दफन करने की धमकी दी जा रही है। जिससे पीडित परिवार परेशान और भयभीत है। इन सबके बावजूद भी पुलिस मौन बनी है ।
असोथर थाना क्षेत्र के बौडर गाँव निवासी रामदास ने अपने खेतो मे फसल बो दिया है।16 जूलाई को रामदास अपने खेतो की रखवाली कर रहे थे। तभी गांव के दंबगो ने अपने जानवरो को खेतो मे छोड़ दिया।
खेत मालिक रामदास ने दबंगो को मना किया तो उक्त लोगो ने लात-घूसो और डंडो से जमकर पीटा और पुरे परिवार को जिंदा जलाने धमकी देते फरार हो गए। पीडित अपने पुत्री के साथ असोथर थाने मे तहरीर दी। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस गरीब किसान की रिपोट नही लिखी । जिससे पीडित न्याय पाने के लिए भटक रहा है।
पीडित की पुत्री बिनीता देवी साहू ने बताया कि पुलिस दंबगो को सलाम करती है और पीडितो को परेशान करती है। घटना के तीन दिन बाद भी दंबगो के खिलाफ मुकदमा नही लिखा गया है । जिससे दंबगो ने जान से मारने की पूरे परिवार को लगातार धमकी दे रहे है। हमारा पूरा परिवार दंबगो की धमकी से परेशान और भयभीत है। हमारे पिता जी बहुत गरीब किसान है। किसी तरह परिवार का भरणपोषण कर रहे है। दो वक्त के भोजन के लिए पिता हमेशा परेशान रहते।और ऊपर से गांव के दंबगो ने जीना हराम कर रखा है। और खाकी पुलिस दंबगो के आगे नतमस्तक साबित हो रही है। पीडित किसान रामदास साहू ने बतायाकि गांव के दबंगो ने खेती मे बोई फसल पर अपने जानवरो को छोड देते है। और मना करने पर मुझे और मेरी बेटियो को धमकी देते है कि हमारे खिलाफ पुलिस से शिकायत किया तो खुलेआम रेप करके जिंदा जला देगे। जिससे हमारा परिवार दंबगो की मारपीट और जान से मारने की धमकी से परेशान है।और पुलिस दंबगो का साथ दे रही है।जिससे दंबगो हौसले बुलंद है।
Comments