दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

पी पी एन न्यूज
जाफरगंज /फतेहपुर
दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलो को थाने लायी। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर सभी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भेज दिया।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांजर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ने के बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई जिसमें एक पक्ष से राम अवतार निषाद उम्र 50 वर्ष उसकी पत्नी राम श्रीदेवी उम्र 48 वर्ष तथा दो पुत्र उदयवीर निषाद उम्र 18 वर्ष एवं जगनंदन निषाद उम्र 14 वर्ष घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से शिव प्रसाद के पुत्र संतोष निषाद उम्र 30 वर्ष तथा छोटा पुत्र दिनेश निषाद उम्र 22 वर्ष घायल हुए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुराने विवाद में मारपीट हुई है। सभी की रिपोर्ट दर्जकर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
Comments