दो पक्षों में चली गोली 3 लोग हुए घायल

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़ ।
दो पक्षों में चली गोली 3 लोग हुए घायल
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ। जेठवारा थाना क्षेत्र के दूल्हेपुर ग्राम सभा में दो पक्षों में चली गोलियां 3 लोग हुए घायल। मना करने के बावजूद भी काम चलने से बौखलाहट के चलते विपक्षी द्वारा उकसाये जाने पर परिजनों ने गोली मार कर तीन लोगों को घायल कर दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा ।
मामला दूल्हेपुर गांव निवासी उमा शंकर मिश्र आदि की बाग की नाप लगभग एक माह पूर्व हुई थी। शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे उमा शंकर के पुत्र देवीप्रसाद व अन्य बाग के हिस्सेदारो ने अपने हिस्से की जमीन पर मेड बाधने लगे तो पूर्व नायब तहसीलदार लल्लू राम मिश्र ने मना कर दिया ।जिसकी सूचना उमा शंकर मिश्र के पक्ष के लोगों ने हंड्रेड डायल को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने काम बंद कराते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया ।एक पक्ष से संतोष कुमार मिश्र तथा दूसरे पक्ष से लल्लू राम मिश्र थाने पहुंचे ।पर जेठवारा यस ओ किसी मामले की तफ्तीश हेतु डेरवा मे होने की स्थिति मे कुछ देर थाने में रुकने की बात कही।पर यस ओ के वापस आने के पूर्व दोनो लोग वापस चले आये। लल्लू राम मिश्र घर पहुंचते ही जमीन की स्थिति देख कर बौखलाहट मे अपने परिजनों से उमा शंकर आदि के परिजनों को गोली मार देने के लिए उकसाने पर लल्लू राम मित्र के लड़के व नातियो ने फायरिंग शुरू कर दी। बाग में मौजूद उमाशंकर मिश्र के पुत्र देवी प्रसाद के पैर में गोली लगी वही बाग में आम बिन रहे देवी प्रसाद के पुत्र अंकित मिस्र एवं परिवार की ही हरिशंकर की पुत्री राधिका को गोली लगी। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे एस ओ जेठवारा संजय पाण्डेय ने जहां घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा वही लल्लू राम मिस्र के घर पर दबिश देकर लल्लू राम मिश्र आदि को पकड़ कर थाने ले गए वही फायर किया गया असलहा व लाइसेंसी बंदूक भी बरामद किया। इस विषय में जेठवारा यस ओ संजय कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गोली लगी है। जिनको इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments