दो माह पूर्व हुई अलग - अलग चोरी की वारदातों

दो माह पूर्व हुई अलग - अलग चोरी की वारदातों

दो माह पूर्व हुई अलग - अलग चोरी की वारदातों का  पुलिस एवम् स्वाट टीम ने किया खुलासा*




*पी पी एन न्यूज*



*(कमलेन्द्र सिंह)*


*बिंदकी/फतेहपुर।* 

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक बिंदकी के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह बिंदकी मय हमराह पुलिस बल के साथ तथा स्वाट टीम फतेहपुर द्वारा लगभग 2 माह पहले पूर्व शिक्षा मंत्री के करीबी के घर 60 हजार नगद तथा सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 30 लाख की हुई चोरी का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को नगदी सोने चांदी के जेवर सहित पकड़ा है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस तथा एसओजी टीम ने 5 माह पहले हुई एक अन्य चोरी का भी खुलासा किया है जिसमें चोरी का माल बरामद किया है।

     आपको बता दें कि 22 मई की रात को कोतवाली बिंदकी कस्बे के मोहल्ला कुंवरपुर रोड में पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जन सेवक के बहुत ही करीबी उपेंद्र सिंह गौतम के घर में चोरी हुई थी जिसमें 60 हजार रूपए  नगद तथा सोने चांदी के जेवरात समेत करीब 30 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस चोरी की घटना के बाद सारी नगर में हड़कंप मच गया था। इतनी बड़ी चोरी होने तथा पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के काफी दवाब के चलते पुलिस चोरी के खुलासे के लिए लगातार प्रयासरत रहा है जिसके शीघ्र खुलासे के लिए जनसेवक ने चोरी की घटना का खुलासा करने वालों को लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी जिसका नतीजा रहा कि पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय हुई और मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने नगर के खजुहा रोड स्थित कब्रस्तान के पीछे बाग के अंदर पहुंची जहां पर  मौके से शिव गोपाल उर्फ राजा पुत्र शिवकरण, अनिल कुमार पुत्र रामबसंत तथा संदीप उर्फ काशीराम पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासीगण अमेंना कोतवाली बिंदकी तथा एक अन्य आरोपी रामलखन उर्फ फौजी निवासी मांझूपुर थाना मलवां को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी बाल गोविंद पुत्र रमेश निवासी अमेंना कोतवाली बिंदकी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से नगदी, जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप सहित तमाम संपत्ति बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने उनसे गहनता से पूछताछ किया, जिस पर पकड़े गए बदमाशों ने नगर के कुंवरपुर रोड आजाद नगर में 2 माह पूर्व उपेंद्र सिंह गौतम के घर तथा उसी के पास में ही मंजुल त्रिपाठी के घर में 5 महीने पहले की गई चोरी को कबूल किया। दोनों चोरियों की खुलासे की जानकारी मिलने पर उपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी अस्मिता सिंह दोनों कोतवाली पहुंचे जहां उन्हें चोरी किए गए जेवरात की पहचान कराई गई जिसमें उन्होंने अपने ही जेवरात होने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया आरोपियों के पकड़ने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, हेड कांस्टेबल असलम खान के अलावा स्वाट टीम के प्रभारी विनोद मिश्रा, सर्विलांस सेल के सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल  मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *