दो फन वाले सांप को देख लोगों की आंखों में दिखा आश्चर्य

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 03, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
कलयुग में चमत्कार, कौशाम्बी में निकला दो फन वाला सांप
दो फन वाले सांप को देख लोगों की आंखों में दिखा आश्चर्य
कौशाम्बी। जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारीे अंतर्गत वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर मेहता रोड में बुधवार को अरुण गुप्ता उर्फ राजा पिता स्व हीरालाल गुप्ता अपने घर में साफ सफाई करते वक्त आंगन में दो फन वाला सांप निकला आया।
जिसकी खबर नगर में आग की तरह फैल गई और दो मुंह वाले सांप को देखने के लिए महिलाओं और बच्चों का मेला लग गया। करीब दो घंटे बाद दो फन वाले सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
Comments