बाघराय में अनवरत जारी है ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 December, 2020 19:18
- 497

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाघराय में अनवरत जारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाएं
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में तीन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हुए 24 घंटे भी नहीं बीते कि चोरों ने फिर से आज ग्रामसभा बारौ में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना को दिया अंजाम,बेखौफ चोर दे रहे घटना पर घटना को अंजाम,पुलिस के हाथ खाली,चोर गिरोह मस्त,पुलिस प्रशासन पस्त,बाघराय थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने में कई चोरियां हुई,सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई या खुलासा न होने से चोरों के हौसले लगातार बुलंद हैं ,बाघराय इलाके में अवैध कारोबारी इस तरह बेखौफ है कि ग्रामसभा बारो में अभी एक ही रात में तीन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते कि आज रात्रि में फिर से सिंचाई के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना हो गई ,अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर किस तरह बेखौफ हैं और पुलिस का डर उन्हें कितना है जबकि पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य लगातार अपने मातहतों को चोरी वा अवैध कार्यों के प्रति कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करते रहते हैं फिर भी बाघराय पुलिस क्यों नहीं इन घटनाओं पर ध्यान दे रही, जल्द ही स्थानीय जनमानस का एक समूह उच्च अधिकारियों से मिलकर बाघराय इलाके में हुई चोरियों के विषय में अवगत कराएगा।
Comments