गोवंश के बीस मवेशियों को पुलिस ने कराया आजाद, तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 December, 2020 18:24
- 440

प्रतापगढ़
02.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोवंश के बीस मवेशियों को पुलिस ने कराया आजाद ,तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद लालगंज कोतवाली पुलिस ने मवेशियों को बंधक बनाकर तस्करी के लिए ले जा रहे इक्कीस मवेशियों को बरामद करने में बड़ी सफलता ली है। इनमें से एक मवेशी मृत मिला तो बीस मवेशियों को आजाद कराने में पुलिस सफल रही। हालाकि चालक समेत तीन आरोपी पुलिस की घेराबंदी देख कैनटेनर छोड़कर भाग निकले। कोतवाल सुभाषचंद्र यादव को गोपनीय सूचना मिली कि मंगलवार को लीलापुर पुलिस चैकी के हदराही में गोवंश प्रजाति के इक्कीस मवेशियों को कैनटेनर में लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। आनन फानन में कोतवाल ने लीलापुर चैकी इंचार्ज बीडी राय को एलर्ट करते हुए औचक दबिश दे दी। दबिश में पुलिस को देख कैनटेनर का चालक और उसमें सवार तीन आरोपी भाग निकले। पुलिस ने कैनटेनर को कब्जे में लेकर जब उसे खुलवाया तो उसमें इक्कीस मवेशी बंधे मिले। पुलिस ने मवेशियों को ट्रक से उतरवाया किन्तु एक मवेशी की मृत्यु हो गई थी। बीस मवेशियों को पुलिस ने रात में कोतवाली में चाराजोरी कराते हुए बुधवार को स्थानीय लोगों के सुपर्द किया। इधर चैकी इंचार्ज बीडी राय की तहरीर पर चालक समेत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवंश निवाराण अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की तत्परता पूर्वक गोवंश तस्करी को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी होने पर एएसपी दिनेश द्विवेदी भी कोतवाली पहुंचे। एएसपी ने कोतवाल तथा चैकी इंचार्ज की सराहना करते हुए इन्हे पुरस्कृत किए जाने की भी बात कही।
Comments