तेरहवीं में शामिल होने गए युवक को फोन से बुला कर मार डाला
प्रतापगढ
25.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तेरहवीं में शामिल होने गये युवक को फोन से बुलाकर मार डाला
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के चिलावां गांव में शुक्रवार देर रात तक कुछ लोगों ने तेरहवीं में शामिल एक युवक को फोन पर बुलाकर मार डाला। देर रात उसका शव गांव के किनारे नाले में पाया गया। शव के पास एक दूसरे व्यक्ति का भी मोबाइल पड़ा मिला।उक्त गांव में शुक्रवार को राम बहादुर की मौत के बाद उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम था। गांव के रामनरेश का बेटा जितेंद्र कुमार (30) भी इसमें शामिल होने गया था। शाम करीब 6:30 बजे कुछ लोगों ने उसे फोन कर बुलाया। वह वहां से निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। रात में लोग उसकी तलाश करने लगे। देर रात गांव के किनारे से गुजरे नाले के पास वह मृत पाया गया। उसके सिर पर पीछे प्रहार कर उसकी हत्या की गई थी। शव के पास से उसका मोबाइल पड़ा मिला। करीब ही किसी अन्य व्यक्ति का एक और मोबाइल पड़ा मिला। सूचना पर एसओ आसपुर देवसरा सर्वेश सिंह,सीओ पट्टी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। घटना के संबंध में मृतक के पिता राम नरेश ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आशनाई से जुड़ा लग रहा है। मौके पर एक मोबाइल भी पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments