शहीद श्याम लाल के परिजनों से मिले सपा नेता संजय पाण्डेय, दी पचास हजार रुपये की सहायता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 January, 2021 19:26
- 538

प्रतापगढ
12.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शहीद श्यामलाल के परिजनों से मिले सपा नेता संजय पाण्डेय , दी पचास हजार रुपये की सहायता
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के पूरनपुर खजूर गांव मे शहीद हुए श्यामलाल के परिजनों को सपा नेता संजय पाण्डेय ने मंगलवार को निजी तौर पर पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। सपा नेता संजय पाण्डेय पूरनपुर गांव पहुंचे और हाल ही मे आसाम राइफल्स के जवान के रूप मे शहीद हुए सैनिक के परिजनों से मिले। परिजन सपा नेता से मिलकर भावुक हो उठे। उन्होनें परिजनों को इस बात का भरोसा दिलाया कि शहीद परिवार की हर जरूरत पर वह मदद को तत्पर रहेगें। सपा नेता संजय पाण्डेय ने यह भी भरोसा दिलाया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता कर शहीद के परिजनों को मदद पार्टी स्तर से भी दिलायेगें। उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री से शहीद सैनिक श्यामलाल को भी शहीद के मानक के अनुरूप दर्जा देते हुए परिजनांे को सम्मान एवं मदद की मांग की है। इस मौके पर सपा महासचिव यूपी सिंह व विधानसभा इकाई अध्यक्ष राजकुमार यादव, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments