चुनावी रंजिश में हुई मारपीट, चली गोली, तीन लोग घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 April, 2021 19:10
- 468

प्रतापगढ
21.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनावी रंजिश में हुई मारपीट, चली गोली, तीन लोग घायल
आज दिनांक 21.04.2021 को दिन में समय करीब 11ः00 बजे थाना रानीगंज पुलिस को थानाक्षेत्र रानीगंज के ग्राम चकसारा में दो पक्षों के बीच मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना रानीगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि प्रथम पक्ष के कियाम अहमद पुत्र वसीर अहमद नि0 चकसारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि व दूसरे पक्ष के जफरुल्ला पुत्र नवाबअली नि0 चकसारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि के बीच चुनावी रंजीश के कारण विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट/फायरिंग हो गयी। इस मारपीट/फायरिंग में प्रथम पक्ष में कियाम अहमद को गोली लगी है व दूसरे पक्ष के जफरुल्ला व आरिफ अली को लाठी-डण्डों से चोटें आयीं हैं। पुलिस द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु सीएचसी रानीगंज लाया गया, सभी का इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी रानीगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments