कोहड़ौर में हुए हत्याकांड से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ
18.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोहड़ौर में हुए हत्याकाण्ड से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
कल दिनांक 18.11.2021 को आवेदक इन्द्र बहादुर द्वारा थाना कोहड़ौर पर यह सूचना दी गई कि उनके चाचा कन्हैया लाल पुत्र स्व0 भगवानदीन नि0 जलालपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को श्याम शंकर आदि द्वारा मारपीट कर व चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोहड़ौर पर मु0अ0सं0- 274/21 धारा- 302 ,504, 427 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोहड़ौर बच्चेलाल प्रसाद मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के चन्दौका से उक्त मुकदमें से संबंधित 03 अभियुक्तों 01. प्रशान्त उर्फ रोशन 02. प्रवीण उर्फ आकाश 03. प्रभात उर्फ आशीष पुत्रगण श्याम शंकर नि0गण कालू का पुरवा, चन्दौका थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1. प्रशान्त उर्फ रोशन पुत्र श्याम शंकर नि0 कालू का पुरवा, चन्दौका थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।2प्रवीण उर्फ आकाश पुत्र श्याम शंकर नि0 कालू का पुरवा, चन्दौका थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।3. प्रभात उर्फ आशीष पुत्र श्याम शंकर नि0 कालू का पुरवा, चन्दौका थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।बरामदगी-01. 01 चाकू (घटना में प्रयुक्त)।पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद मय हमराह थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।

Comments