तीन शातिर चोरों को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
तीन शातिर चोरों को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरो को दबोचकर जबरौली व बरियारखेड़ा गांवो में हुयी दो चोरियों की घटनाओ के खुलासा करते हुये चांदी के जेवरात व 22सौ रूपये नगदी सहित एक अवैध तंमचा बरामद किया है।पुलिस ने तीनो शातिर चोरो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया जबरौली मोड़ के जगंल के पास से चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरो को गश्त पर निकली पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो एक अवैध तंमंचा बरामद हुआ,वही कोतवाली लाकर कड़ाई से पुछताछ में तीनो ने जबरौली व बरियारखेड़ा गांव में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिये जाने की बात कबूली है,शातिर चोरो की निशानदेही पर चांदी की पायल,कमरपेटी,बिछिया सहित 22सौ रूपये बरामद किये है,शातिर चोरो ने पुछताछ में अपना नाम श्री कान्त,उमेश उर्फ शेरू निवासी गोपालखेड़ा व गनेशी निवासी जबरौली बताया।पुलिस ने तीनो शातिर चोरो को चोरी के दर्ज मुकदमो सहित आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है।
पीड़ितों के गले नही उतर रहा पुलिस का खुलासा......
वही पुलिस के खुलासे पर पीड़ित जगत नारायन ने सवाल उठाते हुये कहा उसकी पत्नी सहित बेटी के तीन लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 35हजार की नगदी गयी पुलिस ने बरामद जेवरातो की उनको बुलाकर पहचनवाया भी नही ऎसे में कैसे माना जाये पुलिस मे सही खुलासा किया है, ,बरियानखेड़ा के पीड़ित सोनू ने भी कहा लाखो के जेवरात व नगदी चोरी हुयी थी ,ऎसे में पुलिस ने बरामद माल की बुलाकर बिना पहचान कराये चोरी की घटनाओ का खुलासा करने का दावा कर केवल अपनी पीठ थपथपाई है,पीड़ितो ने पुलिस के खुलासे को हजम ना होने वाला बताया।
Comments