चोरी की बकरियों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
चोरी की बकरियों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहरहा जंगल से चोरी हुई बकरियों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं।ग्रामीणों द्वारा इस मामले की शिकायत कई बार पुलिस कर्मियों को दी गई थी कि सिहरहा जंगल में चरने जाने वाली बकरियां भैंसे बहुत चोरी हो रही है । लेकिन चोर का पता नहीं चल पा रहा था।लेकिन जब मामले ज्यादा बढ़ गए तो अहरौरा पुलिस ने जंगल की रेकी करना शुरू किया अंततः पुलिस को कामयाबी मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी मालिक ,हुसैन और रमजान इन तीनों शातिर चोरों ने कई बार बकरियां और भैंसे चुराई है । पुलिस ने इन चोरों को सात बकरियों के साथ गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments