टीकाकरण से पशुओं को विषाणु जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है -डा. चौरसिया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धनंजय कुमार पाण्डेय
टीकाकरण से पशुओं को विषाणु जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है -डा. चौरसिया
सोरांव प्रयागराज। खुरपका, मुंहपका,पशुओ को होने वाली विषाणुजनित बीमारी है। समय पर टीकाकरण कराकर इससे पशुओं को बचाया जा सकता है। इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी होलागढ डाॅ बलराम चौरसिया ने मैरी मे पशुटीकाकरण शिविर में पशुपालकों को दी।
डाॅ चौरसिया ने बताया कि खुरपका मुंहपका, पशुओं को होने वाली एक विषाणुजनित बीमारी है। संक्रमित पशु को तेज बुखार, मुंह व पैर मे छाले हो जाते हैं। मुंह से झाग के साथ चप-चप की आवाज़ आती है। पीड़ित पशु के चलने फिरने, चारा पानी लेने में अक्षम हो जाने से मिलने वाला उत्पादन समाप्त हो जाता है। बीमारी के लक्षण देखते ही पशु चिकित्सक की सलाह से एंटीबायोटिक्स के साथ ज्वरनाशी व मल्टीविटामिन तीन दिन देना चाहिए। मुंह और पैर के घाव को एंटीसेप्टिक घोल से दिन में दो बार धुलाई करने से पशु को आराम मिल जाता है। बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षात्मक टीकाकरण ही उत्तम उपाय होता है।
इस दौरान 94 पशुओं मे खुरपका मुंहपका निरोधक टीकाकरण निःशुल्क किया गया। इस अवसर पर जंगबहादुर, महेश, माताप्रसाद, रमेश,वैक्सीनेटर संदीप मिश्र,व शंकरलाल यादव सहित कई पशुपालक मौजूद रहे।
Comments