पंचायत चुनाव का नशा प्रत्याशियों के सर चढ़कर बोल रहा है, जनप्रतिनिधि बनने की कोशिश हुई तेज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 March, 2021 15:53
- 484

प्रतापगढ
16.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंचायत चुनाव का नशा प्रत्याशियों के सर चढ़कर बोल रहा है, जन प्रतिनिधि बनने की कोशिश हुई तेज
पंचायत चुनाव का रोमांच हर बार सर चढ़ कर बोलता है, लेकिन इस बार आरक्षण का खेल ही इतना रोमांचक बन गया है कि जनप्रतिनिधि बनने की आकांक्षा मन मे लिए प्रत्याशियों धड़कनों को बढ़ा कर उनकी साँसों में त्वरित उतार चढ़ाव से उसे बेकाबू कर दिया है। मजे की बात है कि आरक्षण जारी होने के बाद कई प्रत्याशियों ने जमकर खर्च शुरू कर दिया था क्षेत्ररक्षण भी सज गया था हर जगह सियासी जाल बिछाकर मतदाताओं को अपने पाले में मिलाने की कवायद भी शुरू हो गई थी लेकिन हाइकोर्ट के एक याचिका ने पहले से तैयारी में जुटे प्रत्याशियों के माथे की शिकन को जंहा गहरा कर दिया वंही आरक्षण की चपेट से किनारे आ गए प्रत्याशियों को फिर से चुनावी भंवर में घुसने की नई रोशनी दे दी है। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जितनी सरगर्मी और रोमांच पंचायत चुनाव में नहीं दिखाई देती है उतना रोमांच तो आरक्षण के खेलने ही बना दिया है।
Comments