शिक्षक से ही विद्यार्थी का मानसिक व बौद्धिक विकास संभव- भगवानदीन

शिक्षक से ही विद्यार्थी का मानसिक व बौद्धिक विकास संभव- भगवानदीन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - धनंजय कुमार पांडे


शिक्षक से ही विद्यार्थी का मानसिक व बौद्धिक विकास संभव- भगवानदीन

        सोरांव/प्रयागराज। शिक्षक से ही विद्यार्थियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सकता है। विद्यार्थियों की शिक्षा में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। उक्त बातें आज शनिवार को तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरीसेनगंज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक भगवानदीन ने कही। इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद फील्ड ऑफिसर दीपक जायसवाल ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विद्यालय के शिक्षकों को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया ।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामजी तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रवीण शुक्ल, संध्या ,शशि गुप्ता, विजया पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *