गौशाला में गायों की मौत की खबर का अधिकारियों ने लिया संज्ञान,मौके पर पहुंची जांच टीम
प्रतापगढ
21.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गौशाला में गायों की मौत की खबर का अधिकारियों ने लिया संज्ञान,मौके पर पहुंची जांच टीम
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर संग्रामगढ ब्लाक की ग्राम पंचायत कस्बा लतीफपुर में बने गौशाला में चारा बगैर भूख से लगातार हो रही हैं गायों की मौत का मामला जिसमें विगत 19 फरवरी 2022 को गौशाला में तीन गायों की मौत के बाद शव को कुत्तों द्वारा नोचने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ और समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छपने के बाद सोमवार को गौशाला की जांच करने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय प्रताप सिंह, बीडीओ रामपुर मकसूद सिद्दीकी, मौके पर पहुंचे और गौशाला में अव्यवस्था देखकर ग्राम विकास अधिकारी अरुण सरोज, प्रधान मुन्ना मौर्य, पशु चिकित्सक संग्रामगढ डा. धर्मेंद्र कुमार ,पशुमित्र मुन्ना सरोज को जमकर फटकार लगाते हुए गौशाला में बाउंड्रीवाल तथा सभी ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का आदेश दिया।बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि गौशाला में 78 गायें हैं अगर लापरवाही के चलते गायों की मौत होती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Comments