चोरी की टवेरा गाड़ी के साथ 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 18:42
- 894

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की टवेरा गाड़ी के साथ 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना कोतवाली नगर से दिनांक 12.12.2020 को उ0नि0 मिथिलेश चैरसिया व उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डये मय हमराह थानाक्षेत्र के अम्बेडकर चैराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों को चोरी की एक टवेरा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह टवेरा गाड़ी हम तीनों ने अपने एक और साथी पप्पू के साथ मिलकर कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी से चुराया था। आज पप्पू ने इस गाड़ी को बेचने के लिए एक ग्राहक ठीक किया था, हम वहीं जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-01.शेफात अली उर्फ पप्पू पुत्र शब्बीर नि0 रायपुर पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।02 हरिश्चन्द्र बरनवाल उर्फ कल्लू कबाड़ी पुत्र संत भगवान नि0 रखहा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।03. राम भवन मौर्या पुत्र स्व0 रामेश्वर नाथ मौर्या नि0 चैखड़ थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।प्रकाश में आये अभियुक्त का विवरणः-0 मो0 पप्पू पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 श्रीनाथपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
Comments