अचानक तेंदुआ को अपने सामने देख सभी के होश उड़े। कैमरे में कैद की तेंदुए की तस्वीर।

अचानक तेंदुआ को अपने सामने देख  सभी के होश उड़े। कैमरे में कैद की तेंदुए की तस्वीर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट, विशाल अवस्थी ,

बहराइच

अचानक तेंदुआ को अपने सामने देख  सभी के होश उड़े। कैमरे में कैद की तेंदुए की तस्वीर।

 

मिहींपुरवा/बहराइच- कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के अंर्तगत मुर्तिहा वन्य रेंज के घने जंगलो से होकर मुर्तिहा गांव जा रहे विकास विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी के सामने अचानक तेंदुआ आ गया जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोगों के होश उड़ गये।

  रविवार को मिहींपुरवा विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी शैलेश सिंह अपने साथियों के साथ मुर्तिहा गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता परखने एंव वहां हो रहे कार्य का जिओ टैग करने मुर्तिहा गांव जा रहे थे जैसे ही उनकी गाड़ी मुर्तिहा रेंज के घने जंगलों से होती हुई नेपाल-गुलहरिया मार्ग पर पहुंची कि तभी अचानक जंगल से निकल तेंदुआ उनकी गाड़ी के सामने आ गया। 

 गाड़ी में सवार मुर्तिहा के सचिव शैलेश सिंह, रोज़गार सेवक प्रेम कुमार, हकीम अंसारी एंव अबुओसामा उसमानी ने बताया कि अचानक तेंदुआ को अपनी गाड़ी के सामने देख हम लोग काफी भयभीत हो गये थे। कुछ देर तेंदुआ गाड़ी के सामने ही चलता रहा। इस दौरान गाड़ी में सवार हकीम अंसारी ने अपने मोबाइल कैमरे में तेंदुआ की तस्वीरें कैद कर ली।

ग्राम विकास अधिकारी शैलेश सिंह ने बताया कि हम लोगों का कार्य क्षेत्र घने जंगलों के बीच पड़ता है ऐसे में अक्सर जंगली जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है उन्होने कहा कि इस तरह तेंदुए का हमारी गाड़ी के सामने आ जाना से हम सब काफी डरावना अनुभव रहा किन्तु अब हम लोग उस पल को याद कर खुद को काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *