तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए पिता-पुत्र की दी गई थी बलि

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 21/11/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए पिता-पुत्र की दी गई थी बलि, पत्नी, साढू सहित चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में पिता-पुत्र की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है।
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए पहले बेटे और फिर बाद में पिता की बलि दी गई थी। इस घटना में मृतक की पत्नी ने अपने बहनोई, बहन व बहन की बेटी भी शामिल थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी अभिनंदन ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला है।
मृतक एवं उसकी पत्नी ने अपने बच्चे की बलि दी। फिर उसे जिंदा करने के लिए महिला ने अपने बहनोई के साथ मिलकर पति की आंत बाहर निकाल दी।
इस काम में साढू उसकी पत्नी व बेटे ने भी साथ दिया। पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Comments