तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए दी गई थी पिता और पुत्र की बलि

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 21 नवम्बर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पुलिस ने चायल में हुई दोहरी हत्या का किया खुलासा, तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए दी गई थी पिता और पुत्र की बलि, पत्नी, साढू सहित चार गिरफ्तार....
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में पिता और पुत्र की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है।
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए पहले बेटे और फिर बाद में पिता की बलि दी गई थी, इस घटना में मृतक की पत्नी ने अपने बहनोई, बहन और बहन की बेटी को भी शामिल किया था, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के चायल क़स्बे के वकील अहमद उर्फ नौसे (32) वर्ष कपड़े की सिलाई कर परिवार का पेट भरता था, परिवार में उसकी पत्नी गुलनाज के अलावा तीन बच्चे वाहिजा 4, अरमान 3 वर्ष और माहरा 3 माह भी हैं, मृतक वकील का साढू सफदर अली उर्फ बबलू निवासी शाहपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर तांत्रिक हैं।
आए दिन बबलू घर में आकर तंत्रमंत्र का काम करता था, पिछले तीन से चार दिन से वकील ने अपने पूरे परिवार को एक कमरे में कैद कर तांत्रिक बबलू के साथ तंत्र-मंत्र कर रहा था, बबलू अपनी पत्नी नूरी, बेटे अनस और वकील की पत्नी गुलनाज के साथ गुरुवार की रात घर के भीतर तंत्र विद्या को सिद्ध कर रहा था, सभी ने मृतक के बेटे अरहम की गला दबाकर हत्या कर दिया, फिर उसे जिंदा करने के लिए उनसे साढू की मदद से अपने मृतक पति की आंते निकाल ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई,।
घटना के बाद मृतक की पत्नी गुलनाज को छोड़कर सभी लोग मौके से फरार हो गए, सुबह घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर एक कमरे में पिता और पुत्र का शव मिला, जबकि दूसरे कमरे में महिला बेसुध मिली, पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया, वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन, डीएम, तीनों सर्किल के सीओ प्रयागराज के एडीजी जोन प्रेम प्रकाश भी मौका ए वारदात पर पहुंचे, उन्होंने घटना की छानबीन की इसके अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ किया, शक के घेरे में आई मृतक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसने घटना में शामिल अपने रिश्तेदारों का भी नाम बता दिया, पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लियआ, जिसके बाद उनसे भी कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना से पर्दा उठा दिया, पुलिस ने मौके से ताबीज, जले कपड़े, पुराने सिक्के, चाकू बरामद किया ।
एसपी अभिनंदन ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला है, मृतक एवं उसकी पत्नी ने अपने बच्चे की बलि दी है, फिर उसे जिंदा करने के लिए महिला ने अपने बहनोई के साथ मिलकर पति की आंत बाहर निकाल दिया, इस काम में साढू उसकी पत्नी और बेटे ने भी साथ दिया है, पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है, एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने खुद पर जिन्न का साया होने की बात कह रही थी, चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
Comments