तोड़ फोड़ की शिकायत पर एसडीएम ने लोकेशन मैनेजर को दी नोटिस, तहसीलदार को सौंपी जांच
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 March, 2021 18:24
- 434

प्रतापगढ
18.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तोडफोड की शिकायत पर एसडीएम ने लोकेशन मैनेजर को दी नोटिस, तहसीलदार को सौपी जांच
प्रतापगढ़ में फिल्म की शूटिंग के दौरान तहसील परिसर में तोडफोड आदि को लेकर वकीलों की शिकायत पर एसडीएम ने लोकेशन मैनेजर को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी की है। एसडीएम राम नारायण ने दृश्यम फिल्म प्रा.लि.वाराणसी के लोकेशन मैनेजर श्याम जायसवाल को गुरूवार को जारी नोटिस में वकीलों के लगाये गये आरोप को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। वहीं एसडीएम ने तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय को अधिवक्ताओं के ज्ञापन में की गई शिकायतों की बिंदुवार स्थलीय जांच कर आख्या भी दिये जाने के निर्देश दिये है। गौरतलब है कि बीती तेरह व चौदह मार्च को तहसील परिसर में एक फिल्म के दृश्य का फिल्मांकन किया गया था। पन्द्रह मार्च को संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर फिल्म से जुडे लोगों पर परिसर मे अधिवक्ताओं की कुर्सियों तथा मेज व तख्त आदि में तोडफोड कर नुकसान का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कलाकारों पर सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने तथा उत्पात का भी आरोप मढ़ा है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश का कहना है प्रशासन ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो अधिवक्ता आंदोलन शुरू करेगें।
Comments