ट्रांसफार्मर फूकने से गांव में छाया अंधेरा, भीषण गर्मी से परेशान लोग

ट्रांसफार्मर फूकने से गांव में छाया अंधेरा, भीषण गर्मी से परेशान लोग
21/07/2020
प्रतापगढ़ ब्यूरो
जितेंद्र कुमार वर्मा
अजगरा रानीगंज:- ट्रांसफार्मर फूक जाने की वजह से गांव में छाया अंधेरा। भीषण गर्मी और पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग। मामला, जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा के बनकटी गांव का है। गांव में लागा 10 केवी ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड की वजह से आए दिन फुक जाता है।
10 केवी ट्रांसफार्मर पर 10 कनेक्शन ही होते हैं। लेकिन देखा जाए तो ट्रांसफार्मर पर 14 से 15 कनेक्शन है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी बड़ा ट्रांसफार्मर या दुसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है , जिससे आए दिन लो वोल्टेज और बार-बार फ्यूज या अन्य प्रकार की कमी आ जाती हैं।
जिसकी वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। यह पूरा मामला रानीगंज अजगरा पावर हाउस के हरिहरपुर कैलहा , (बनकटी) ग्राम सभा का है का है।
Comments