ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर
ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बीती रात खागा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे संदिध परिस्थितियों में एक लगभग 17 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर निवासी चाट ब्यवसाई राजेन्द्र साहू जो कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था।
जिसका लगभग 17 वर्षीय वर्षीय पुत्र अमन साहू बीती रात लगभग आठ बजे घर से अचानक गायब हो गया। जब युवक देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पड़ोसियों के साथ युवक की तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें अपने पड़ोस में ही स्थित रेलवे अप लाइन में युवक का छत विछत शव पड़ा मिला।शव देखकर परिजन सन्न रह गये।जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।हलांकि घटना का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका।जबकी मुहल्ले वाशियों के बीच म्रतक के बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान होने की भी चर्चा उठती रही।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments