ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कानपुर,
ब्यूरो सुरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की मौत
बेटे की मौत से चिंतित पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर किया आत्महत्या करने का प्रयास समय पर परिजनों व पुलिस ने पकड़ कर बचाई मृतक के पिता की जान
गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतन नगर चौकी क्षेत्र के गुजैनी नहर के ऊपर झांसी रेलवे लाइन के बगल में सुबह करीब 7:00 बजे वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा पटरी किनारे देखा गया किशोर का शव जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिनकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराकर परिजनों को बुलावाया।
जहां परिवारिक जनों को बेटे की मौत की खबर मिलते ही उनके होश उड़ गए मां बहन और पिता जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे मृतक के पिता से पूछने पर उन्होंने बताया कि मृतक किशोर मेरा बेटा है जिसका नाम गगनदीप उर्फ नानू उम्र 17 वर्ष है जोकि कल शाम से लापता था जिसे हम लोग कल से निरंतर ढूंढ रहे थे और रात में बेटे का 10:00 बजे फोन भी आया था जिसमें उसने कहा था कि मैं घर आ रहा हूं लेकिन वह घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव पटरीयों किनारे मिला।
सुरजीत सिंह अपने पूरे परिवार पत्नी जसविंदर कौर बेटी रविंदर कौर और बेटे गगनदीप संग ढाई वर्षो से गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी जे ब्लॉक में किराए का मकान लेकर रहते थे पिता गार्ड की नौकरी करते थे मां घर पर रहती थी बड़ी बेटी प्राइवेट स्कूल में टीचर है और बेटा इस बार 11वीं कक्षा मे गया था स्कूल बंद होने के कारण अभी 7 दिन पहले ही गगनदीप ने प्राइवेट फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था जिसका अज्ञात कारणवश रेलवे लाइन किनारे शव मिला। किशोर की मौत पर स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Comments