दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

prakash prabhaw 

रायबरेली

दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर हाईवे पर तेज रफ्तार दो ट्रैक्टर ट्राली आपस में टकरा गई जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिसमें 2 दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वही अन्य दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु सावन के दूसरे सोमवार सलोन से घुइसरनाथ धाम मन्दिर प्रतापगढ़ दर्शन करने जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्राली आपस में भिड़ गए और एक ट्रैक्टर ट्राली श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वहीं पास में खड़े एक मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ गया।

जहां पर उसकी भी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है वहीं मृतक के परिवारजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।

वही सलोन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो सड़क हादसे में दो दर्जन श्रद्धालु घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए थे जिसमें से एक किशोर वह एक बुजुर्ग मृत अवस्था में लाए। अन्य श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

वही सलोन सीओ द्वारा बताया जा रहा है सड़क हादसे में दो ट्रैक्टर ट्राली आपस में टक्कर हो गई थी जिसके बाद एक ट्रैक्टर ट्राली श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था जिसमें से 2 दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं वही दो लोगों की मौत भी हुई है। जिसमें एक मासूम बच्चा और पास में खड़ा एक बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई है पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *