ट्रक से कुचलकर एक की मौत महिला समेत तीन घायल

ट्रक से कुचलकर एक की मौत महिला समेत तीन घायल
पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास चौराहे के पास ऑटो की टक्कर लगने से बाइक सवारों के ट्रक के नीचे आ जाने से बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जबकी बाइक की पिछली सीट में बैठी म्रतक की चाची व उसके दो मासूम पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कनवार गाँव निवासी करन यादव का लगभग 20 वर्षीय पुत्र कोमल यादव अपनी पारिवारिक चाची व उसके दो मासूम पुत्रो के साथ बाइक से कोतवाली क्षेत्र के ही रोशनपुर टेकारी रिश्तेदारी जा रहा था।
जैसे ही बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड बाईपास चौराहे के पास पहुंचा। इलाहाबाद की ओर से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑटो ने अपने सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार ट्रक के पिछले पहिए से कुचलकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जिस पर राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन सभी घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से हरदो अस्पताल भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
जहाँ इलाज के दौरान बाइक चालक कोमल यादव की मौत हो गई।
जबकी घायल महिला व दोनों मासूम पुत्रों की हालत समाचार लिखे जाने तक गम्भीर बनी रही।
जबकी ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल से लगभग 10 मीटर दूर खड़ा कर मौके से फरार हो गया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के शव को बाकरगंज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया है।
म्रतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments