ट्रक से गिरकर प्रवासी मजदुर की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 14 मई 2020
जीतेन्द्र कुमार, रिपोर्टर
ट्रक से गिरकर प्रवासी मजदुर की मौत
कौशाम्बी। कौशांबी जनपद में लगातार प्रवासी मजदूरों का आगमन लगातार जारी है । जो कि दूसरे प्रदेशों से किसी न किसी साधन से आ रहे है । जनपद के कोखराज थाना के पास ट्रक से आ रहे प्रवासियों में से एक प्रवासी में ट्रक से गिरने के कारण उस मजदूर की मौके पर मौत हो गयी ।
कोखराज थाना क्षेत्र nh2 हाईवे रिलायंस पेट्रोल पंप कल्याणपुर के समीप एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक की जेब के कुछ रुपए निकले साथ ही युवक की शिनाख्त राहुल पुत्र महेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी चौरा भगवा थाना कराकर जिला जौनपुर के रुप में हुई है ।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सुचना दे दी है
परिजनों ने बताया कि मृत युवक महाराष्ट्र में रह कर मजदूरी करता था । लाकडाउन मे काम बन्द हो के कारण युवक किसी ट्रक से सावर हो कर गाँव जा रहा था ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है
Comments